लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से अचानक राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (RJD National General Secretary Shyam Rajak) मिलने पहुंचे गयें। करीब घंटे भर हुई मुलाकात के बाद श्याम रजक ने कहा कि हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो स्थितियां चिराग पासवान के साथ दिल्ली में हुई वह गलत है। उन्होंने कहा कि किस तरीके से अपमान किया गया रामविलास पासवान की तस्वीर का वह भी हम सभी ने दिखा।
रामविलास पासवान गरीबों के मसीहा
श्याम रजक ने कहा कि रामविलास पासवान गरीबों के मसीहा थें। श्याम रजक से पूछा गया कि क्या आने वाले समय में दोनों युवा नेता एक साथ हो सकते हैं तो उस पर भी उन्होंने कहा कि समय आने पर सब चीजें साफ हो जाएंगे। आगे राजद नेता ने कहा कि जिस तरह से उनको घर से बाहर किया गया और दलित नेताओं के मुर्ति के साथ अपमान किया गया। इससे चिराग पासवान बहुत दुखी हैं। मैं उनका दुख बांटने आया हूं।
देश में दो धारा चल रही
आरजेडी नेता शयाम रजक ने कहा कि देश में दो धारा चल रही है। एक तरफ मनोवादी लोग और दूसरी तरफ देश के दबे कुचले लोग हैं। श्याम रजक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान के साथ जो भी हो रहा है, बीजेपी कर रही क्योंकि उनके बिना कुछ नहीं हो सकता है। राजद नेता ने कहा कि हमलोग की इच्छा थी की रामविलास के इस बँगला को केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर दे क्योंकि रामविलास पासवान वर्षों तक वहां रहे थें।