सीतामढ़ी पुलिस (Sitamarhi Police) ने एक अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने बाबरिया गैंग के ग्रुप लीडर समेत 11 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी नगर थाना क्षेत्र के काटा चौक स्थित ज्वेलर्स दुकान में 22 लाख की चोरी समेत जिले के अन्य कई चोरी मामले की जांच के दौरान हाथ लगी है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने चोरी किये गये आभूषण, हथियार और चोरी के दौरान प्रयोग किये जाने वाले कई समानो को बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना मिली
गिरफ्तार सभी चोर उत्तर प्रदेश के बदालू जिला के कादर चौक थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि भूप भैरव काटा चौक में हुए 22 लाख चोरी मामले की गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के चकमहिला स्थित श्रीपति सत्य नारायण पेट्रोल पंप के समीप आम के बगीचा में कुछ लोग अपराध कि योजना बना रहे हैं। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापमारी कि गई।
भारी मात्रा में हथियार बरामद

जहां से दो महिला समेत 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने गौशाला वार्ड नम्बर 2 निवासी योगी साह को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से पुलिस ने तीन कट्टा, 30 कारतूस, 19 ब्लेंड, लोहे कि पाईप, चार खंती, चापर, चाकू, आरी, पेचकस, पिलास व 7 मोबाईल फोन बरामद किया है।
गिरोह का नाम बाबरिया
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इनके गिरोह का नाम बाबरिया गिरोह है। जो देश भर में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देता है। किसी भी स्थान पर घटना करने से पहले गिरोह का एक या दो सदस्य उस स्थान का मुआयना करता है। उपयुक्त स्थान पाये जाने पर वहां किराये पर एक कमरा लेकर रहता है। पुनः राशन आदि लेकर गिरोह के अन्य सदस्य आ जाते हैं तथा उसी कमरे में पूरी गोपनीयता के साथ रहते हैं तथा किसी बाहरी से मिलते-जुलते नहीं है।
रात्रि में एक सदस्य निकल कर रेकी कर पता करता है कि कहां घटना करना है, फिर सूचना पर गिरोह के अन्य सदस्य पूरी व्यवस्था के साथ आकर घटना को अंजाम देते हैं। ये अपराधी विगत दिसम्बर माह में सीतामढ़ी आये थें और घटना को अंजाम दे रहे थें।