तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शराबबंदी में हुए संशोधन को लेकर नीतीश सरकार को जमकर लताड़ा है। तेजस्वी ने कहा कि असल में नीतीश कुमार शराबबंदी मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। बाहर से लगातार शराब आ रही है। जहरीली शराब पीने से कई लोगों की अभी भी मौत हो रही है। असल में इस कानून में लोगों को उलझाया जा रहा है।
संशोधन तब ही होता है जब कानून सफल नहीं होता
तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी कानून को कई बार संशोधन किया गया और बार-बार एक ही कानून का संशोधन किया जा रहा है। संशोधन तब ही होता है जब कानून सफल नहीं होता यानी नीतीश सरकार स्वयं स्वीकार कर रही है कि यह कानून पूरी तरह से फेल है। वहीं तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार का नशा मुक्ति शराबबंदी फ्लॉप हैं। प्रशासन, पुलिस और नीतीश का फेलियर है कि शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब और बाहर से शराब आता है। सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग जगहों में लोग मारे जाते हैं।
बिहार में पढ़ाई, दवाई और कमाई की व्यवस्था
तेजस्वी यादव ने कश्मीर के पुलवामा लुजरा में आतंकवादी द्वारा बिहार के मजदूर की मौत पर कहा कि बिहार के लोग पलायन करते हैं, मजदूरी करने जाते हैं और वहां कि जो स्थिति है वह पूरी तरह से केन्द्र के हवाले है। इस घटना पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। बिहार के लोगों के पलायन पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पढ़ाई, दवाई और कमाई की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे लोगों का पलायन रुक सके।