[Team Insider] उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, मेरी मड़की और वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने सबसे पहले वेयर हाउस के गेट पर लगाये गये सील की जांच की । जाँच के दौरान पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करें।
पदाधिकारी को आवश्यक दिया दिशा-निर्देश
निरीक्षण के बाद उपायुक्त छवि रंजन ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने को कहा। समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है