बिहार विधान परिषद के चुनाव का आज परिणाम आएगा। सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचएस श्रीनिवास ने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इतंजाम किया जाएगा।
4 अप्रैल को हुआ था मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचएस श्रीनिवास ने कहा कि काउंटिंग परिसर में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। पारदर्शिता के साथ काउंटिंग कराई जाएगी। 1-2 घंटे में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव का परिणाम 12 बजे तक आने लगेंगे। बता दें कि 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को मत डाले गये थे। चुनाव में एनडीए की तरफ से 12 सीटों पर भाजपा, 11 सीटों पर जदयू और एक सीट पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर लेफ्ट पार्टी चुनाव लड़ रही है। चुनाव कांग्रेस भी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही।
पूर्णिया कॉलेज में 14 टेबल पर होगी मतों की गिनती
पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में मतगणना शुरू हो चुकी है। इस बाबत पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद है। पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि 14 टेबल पर मतगणना हो रही है। पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी तैयारी की गई है। केंद्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज स्थानीय प्राधिकार के लिए 7 उम्मीदवार हैं। इसमें भाजपा के उम्मीदवार दिलीप जायसवाल, राजद उम्मीदवार हाजी अब्दुल सुबहान और कांग्रेस के उम्मीदवार तौसीफ आलम हैं।