बिहार सरकार में बीजेपी के कोटे से मंत्री बने जनक राम (Janak Ram) ने लाउडस्पीकर से होने वाले अजान रोक लगाने की मांग की है। मंत्री जनक राम ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का हवाला देते हुए कहा है कि हिंदुओं के पर्व के समय डीजे और तेज गति से गाड़ी चलाने पर रोक लगती है। उसी संविधान का हवाला देते हुए कहा कि मस्जिदों द्वारा लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान देने पर भी रोक लगनी चाहिए।
लाउडस्पीकर से उठने वाली आवाज से बाधा
बिहार सरकार के मंत्री जनक राम कल गुरूवार को मजफ्फरपुर पहुंचे थें। जहां उन्होंने कहा कि मज्स्जिदों के अगल-बगल अन्य समुदाय को लोग रहते हैं जिससे लाउडस्पीकर से उठने वाली आवाज से आसपास बाधा उत्पन्न होती है। मंत्री जनक राम ने कहा कि मैं बिहार सरकार में मंत्री हूं और मुझे इस सम्बन्ध में हमेशा शिकायत मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि जब बाबा साहब के संविधान का हवाला देकर पर्व त्यौहार में लाउडस्पीकर पर रोक लग सकता है तो मस्जिदों में भी रोक लगनी चाहिए।
मिडिल ईस्ट का हवाला
बता दें कि अनुराधा पौडवाल ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि वो किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। वहीं उन्होंने कहा कि भारत में इसे बढ़ावा मिलता है। मस्जिदों में तेज लाउडस्पीकर पर अजान की जाती है जिससे बाधा उत्पन्न होता है। मिडिल ईस्ट का अनुराधा पौडवाल ने हवाला देते हुए कहा कि वहां लाउडस्पीकर पर अजान बैन है। जब मुस्लिम देशों में अजान लाउडस्पीकर पर नहीं की जाती तो फिर भारत में क्यों ऐसा होता है?