पटना में चलने वाले डीजल ऑटो और बस को 1 अप्रैल से बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर आज इसके विरोध में ऑटो चालकों का जोरदार प्रदर्शन पटना की सड़कों पर देखने को मिला। ऑटो चालक CM आवास जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने आर ब्लॉक गोलंबर पर सभी आटो चालकों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान आटो चालक काफी आक्रोशित दिखें।
ऑटो चालको की पांच सूत्री मांगे हैं
1) ऑटो चालकों का कहना है डीजल ऑटो को कम से कम 6 महीने और चलाने की अनुमति देना होगा
2) सीएनजी ऑटो का शहरी परमिट चालू करना होगा
3) सीएनजी पंपओं की संख्या बढ़ाकर गैस की किल्लत को दूर करना होगा
4) डीजल एवं पेट्रोल ऑटो को सीएनजी में परिवर्तित करने पर मिलने वाली सब्सिडी को चालू रखा जाए
5) पुरानी डीजल एवं पेट्रोल ऑटो को सरकार द्वारा कीमत लगाकर खरीद लिया जाए एवं सरकार के द्वारा अपनी गारंटी पर बैंक से सीएनजी ऑटो लेने के लिए लोन मुहैया कराया जाए