इस वक्त बिहार के राजनीति से जुड़ी बहुत बड़ी खबर आ रही है। राजद को जदयू ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (State President Jagdanand Singh) के बेटे ने जदयू का दामन थामने जा रहे हैं। जगदानंद के बेटे अजित सिंह (Ajit Singh) 12 अप्रैल को जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस मामले पर जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह ने कहा कि मेरे इस फैसले से परिवार में कोई मतभेद नहीं है। वहीं उन्होंने खा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में ज्यादा सिखाने को मिलेगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided