[Team insider] रामनवमी पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था पूरी तरह से कायम रहे इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं एसपी रतन चौथे ने आमजनों से मिलकर आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी त्योहार मनाने की अपील की। इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रखते हुये पर्व को आपसी सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की है और कहा की असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी कारवाई करने की बात कही गयी।
प्री रिकॉर्डेड सॉन्ग और डीजे पर पूर्व रुप से बंद रहेगा
वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो दिशा निर्देश 30 तारीख को जारी हुए हैं, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी तरह से प्री रिकॉर्डेड सॉन्ग और डीजे पर पूर्ण रुप से बंद रहेगा। जो आदेश अभी तक दिया गया है वह यथावत है। उस पर अभी तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह यदि इस पर कोई अफवाह फैलाता है कि डीजे अलाऊ हुआ है या प्री रिकॉर्ड साउंड की अनुमति मिली है, तो सिर्फ यह अफवाह है।
धार्मिक जुलूस अब समय सीमा बढ़ाया गया
इस अफवाह पर कोई भी अखाड़ाधारी या कोई भी नागरिक यकीन नहीं करें यदि यदि कोई डीजे बजाते हैं तो उस पर एफआईआर होगा बाय नेम f.i.r. होगा और कार्रवाई होगी। मंगला जुलूस पर कुछ लोगों ने डीजे के साथ जुलूस निकाला था। उस पर हमलोगों ने तीन जगह पर f.i.r. किया है। वह भी नामजद एफआईआर किया है। दूसरी बात समय को लेकर के गाइडलाइन मिला है। पहले 6:00 बजे तक था लेकिन धार्मिक जुलूस अब उस समय सीमा बढ़ाकर रात 10:00 बजे तक कर दिया और यह धार्मिक जुलूस के लिए लागू किया गया है। अब तक सरकार के गाइड लाइन में हुआ है। अन्य किसी तरह का कोई बदलाव अभी तक नहीं किया गया है।