बिहार में विधानसभा की खाली हुई बोचहां सीट(91) पर उपचुनाव होने वाले है। जिनके तरीकों की घोषणा हो चुकी है। जिसके तैयारियों के लिए हर एक दल ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपचुनाव (Bihar By-Elections) के प्रचार के लिए अपने आवास से बोचहां के लिए रवाना हो चुके है। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा किस मुद्दे पर जनता से वोट मांग रही है। जबकि बिहार और पुरे देश में प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही और बेरोजगारी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है की हर वर्ग और तबके के लोगों हमें समर्थन देंगे।
मुख्यमंत्री के बयान पर कसा तंज
बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा था कि उन्हें एमएलसी चुनाव के परिणामों को देखकर बहुत आश्चर्य हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके कई उम्मीदवार जीतने वाले थे लेकिन वह हार गए। मुख्यमंत्री के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने टिपण्णी करते हुए कहा कि सब ने एमएलसी चुनाव में देखा की उनके कई लोग उन्हीं के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। जिसपर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसका साफ अर्थ है की उनका पार्टी में अब कोई कंट्रोल नहीं रह गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारे उम्मीदवार के खिलाफ हमारे लोगों ने चुनाव लड़ा होता तो हम जरुर करवाई करते।
क्या है आखिर भाजपा और जदयू की रणनीति
वहीं तेजस्वी ने जदयू पर हमला करते हुए कहा कि जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में ही जदयू चुनाव हार गाया। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव क्षेत्र में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। आखिर किस मुद्दे और दावे पर चुनाव लड़ रही है यह पार्टियां। देश की नंबर वन पार्टी होने के बावजूद ऐसी हालत कैसे हो गई है इनकी।
इन दिन होंगे उपचुनाव
दरअसल चुनाव आयोग के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। जहां 12 अप्रैल 2022 को मतदान होंगे । वहीं 16 अप्रैल को उपचुनाव के परिणाम सबके सामने आएंगे।