राज्य में विधानसभा की खाली हुई बोचहां सीट पर उपचुनाव (Bochahan By Election) होने वाले है। जिसमें जीत हासिल करने के लिए सभी दल चुनावी मैदान में उतर चुके है। इसी बीच आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपचुनाव के प्रचार के लिए बोचहां पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद उम्मीदवार अमर पासवान को भारी मतों से जीत दिलाए।
पिता के अंदाज में आए तेजस्वी
वहीं तेजस्वी यादव ने ठीक अपने पिता लालू यादव के तरह ठेठ भाषा का प्रयोग करते हुए इस जनसभा में महंगाई को लेकर सरकार को खूब कोसा। उन्होंने अपने पिता के अंदाज में कहा कि अनाजवा जो मिलता है तो उसके लिए गैस चाहिए ना, करुआ तेल चाहिए कि नहीं चाहिए। महंगाई में तो दाल, रोटी सब गायब ही हो गया । साथ ही उन्होंने महंगाई के बारे में बताते हुए कहा कि गैस 1000 के पार बा, नींबू 400 रूपया किलो चल रहल बा। ऐसे में कैसे घर चलेगा रे भाई इ लोग तो ठग है । केवल ठगने का काम कर रहे है।
मौके की है तलाश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव के बारे में बताते हुए कहा जब लालू में थे तो लोगों को सामाजिक न्यान्य मिलता है। साथ ही जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर हमें फिर से मौका मिला तो हम हम प्रदेश में सामाजिक न्याय देने का काम करेंगे। आर्थिक स्थिति सुधारेंगे। हम बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना चाहते है।
सरकार को गरीब से कोई मतलब नहीं
जनसभा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार को गरीब से कोई मतलब नहीं है। यह केवल अमीरों और पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा जो स्थिति अभी है अगर ऐसी ही रही तो बिहार के लोग सत्ताधारियों को सत्ता से बाहर कर देगी। हालांकि आपको बताते चले कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद से स्व. मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान, भाजपा से बेबी कुमारी और वीआईपी से पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता देवी चुनावी रणभूमि में खड़े है। हालांकि उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होने है और 16 को नतीजे सबके सामने होंगे।