मई से पटना की सड़कों पर 25 नई सीएनजी एसी बसों का परिचालन होगा। अभी 70 बसें परिचालित हो रही हैं, जिनमें 50 नई बसें और 20 पुरानी डीजल बसें हैं। पुरानी बसों में सीएनजी किट लगाकर चलाया जा रहा है। इन नई सीएनजी बसों का परिचालन पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए किया जाएगा। हर 10 मिनट पर बसें पटना जंक्शन से बस टर्मिनल के लिए खुलेंगी।
कुल 145 सीएनजी नई बसें चलेंगी
राजधानी की सड़कों पर सीएनजी की कुल 145 नई बसें चलेंगी। इनमें से 120 नॉन एसी और 25 एसी बसें होंगी। बीएसआरटीसी की ओर से 75 बसें लाई जाएंगी। इसमें 25 एसी और 50 नॉन एसी बसें रहेंगी। निजी ऑपरेटरों द्वारा 50 सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। इनको विभाग की ओर से 7.5 लाख रुपए की अनुदान राशि दी जा रही है। डीटीओ के अनुसार इस महीने के अंत तक बसें आ जाएंगी।
दिव्यांग स्पेशल बसें चलाने की भी तैयारी
दिव्यांगों के लिए स्पेशल बस चलाने की भी योजना है। विभाग ने इनके लिए 20 सीएनजी बसों का टेंडर निकाला है। यह छठी बार टेंडर निकाला गया है। एक से ज्यादा वेंडर नहीं मिलने के कारण विभाग टेंडर फाइनल नहीं कर पा रहा। इस बार टेंडर पूरा हुआ तो अगले तीन महीने में दिव्यांग स्पेशल बस चलने लगेगी।