बिहारके पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय हाजीपुर रेलवे स्टेशन (Hajipur Railway Station) का नाम अब जल्दी बदल जा सकता है। जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की गिनती देश के सर्वोच्च नेताओं में होती है और उन्हें बिहार का मंझा हुआ नेता भी कहा जाता था। वहीं स्वर्गवासी रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपने पिता की विरासत को लगातार बढ़ाने में प्रयत्नशील है। इसी क्रम में चिराग पासवान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम अपने पिता रामविलास पासवान के नाम पर रखने का आग्रह किया।
हाजीपुर स्टेशन के नाम को बदलने की मांग
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी देते हुए बताया कि कल उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। जहां उन्होंने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम लोजपा के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने की मांग की। साथ ही इसके लिए रेल मंत्री को पत्र भी दिया।