[Team Insider] मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे और लोहरदगा में हुए घटना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे और लोहरदगा घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय लिया दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण ईलाज कराए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच हेतु उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने तथा गठित समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किए जाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया है। बैठक में त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का भी निर्देश दिया गया है।
3 लोगों की मौत
बता दें कि त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा रामनवमी के दिन शाम में हुआ था। रामनवमी पर छुट्टी का दिन होने की वजह से काफी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे थे। रविवार की शाम त्रिकुट रोप-वे जैसे स्टेशन से चालू हुआ, तो पहाड़ की चोटी पर स्थित रोप-वे के यूटीपी स्टेशन का रॉलर अचानक टूट गया। इस कारण सबसे पहले ऊपर का एक ट्रॉली 40 फीट नीचे खाई में गिर गई। करीब 60 लोग ऊपर फंसे थे। 12 ट्रॉली में कुल 48 लोग फंसे थे। जिनको बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वही इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।
उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था
वही दूसरी ओर सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। हिंसा आसपास के गांवों भड़क गई थी। उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था। सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक समुदाय के लोगों ने पथराव की घटना के बाद आग लगा दी थी। बता दें कि मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई थी। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है।