बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने चिराग पासवान पर निशाना साधा है। बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि चिराग पासवान दलितों के मसीहा बनते हैं। लोकसभा के 6 में 3 रिजर्व सीट पर उनके परिवार के सदस्य है। चिराग को कहा कि यह भी तो करें कि जो तीन सीट पर इनके परिवार के लोग हैं उन सीटों को SC-ST के अन्य नेताओं में बाटें।
बड़े नेता थें मूर्ति लगनी चाहिए
अनुसूचित जातियों के लिए 6 सीट है बिहार में जिसमें तीन सीट पर परिवार का ही कब्जा है और अपने आप को गरीब का मसीहा समझते हैं। चिराग ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम राम विलास पासवान के नाम पर रखने की मांग की थी इस पर जब सवाल किया गया तो वह कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं रामविलास पासवान का मूर्ति लगाने को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है वह बड़े नेता थें मूर्ति लगनी चाहिए। बता दें कि कल चिराग पासवान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात कर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम लोजपा के संस्थापक एवं ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने का आग्रह किया एवं इसी संदर्भ में उन्हें पत्र दिया था।