Ranchi : देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत पर हुए रोप वे हादसे में कई सेना के जवान ने रेस्क्यू कर लोगो को सुरक्षित बचाया। वही इस रेस्क्यू में तमाम लोग सम्मानित होंगे । इस बात की घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात की भी घोषणा की कि एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग सम्मानित होंगे । वही इस घटना में जान जोखिम में डालकर फंसे हुए लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल को सम्मानित किया गया। पन्नालाल को राज्य सरकार ने 1 लाख रुपए का चेक देकर किया सम्मानित। सीएम ने पन्नालाल की सराहना की। वही सीएम ने कहा भारत सरकार से भी सम्मानित करने के लिये आग्रह करेंगे । राज्य सरकार की ओर से देवघर समाहरणाल में डीसी और एसपी ने सम्मानित किया।
Jharkhand/Ranchi : दीपक प्रकाश ने CM पर साधा निशाना, कहा- सोरेन भ्रष्टाचारी के पक्ष में खड़े हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार...