[Team Insider] लोहरदगा के हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव और आगजनी की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। जिसे लेकर दोनों समुदाय के बीच तनाव बरकरार है। इसे लेकर लोहरदगा के एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने शांति समिति की बैठक की।
दंगों मे स्लीपर सेल के लोगों का हाथ
इस बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य सहित मीडिया के लोग शामिल थे। बैठक में एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहा कि लोहरदगा में हो रहे दंगों में स्लीपर सेल के लोगों का हाथ है। आम आदमी से अपील है कि किसी के बहकावे में ना आए और किसी तरह के दंगा फसाद ना करें। पिछले कई दिनों से स्लीपर सेल के लोग लोहरदगा में दंगा कराने को लेकर एक्टिव थे। इन लोगों की पहचान कर ली गई है। इस पर हम जल्द ही कार्रवाई करेंगे।
उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था
गौरतलब है कि रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। हिंसा आसपास के गांवों भड़क गई थी। उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला था। सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रामनवमी मेला में एक समुदाय के लोगों ने पथराव की घटना के बाद आग लगा दी थी। बता दें कि मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई थी। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी थी।