पटना में आज से सीएनजी और पीएनजी की कीमत में 6.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। अब सीएनजी 77.96 रुपए प्रति किलो मिलेगा। पहले यह 72.96 रुपए प्रति किलो था। पीएनजी की कीमत प्रति किलो 44.87 रुपए हो गया है। पहले यह 39.87 रुपए था।
सीएनजी 80 रुपए हुआ तो बढ़ा देंगे किराया
सीएनजी के दाम में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए ऑटो चालकों ने कहा कि किराए में वृद्धि की जा सकती है। अगर, सीएनजी 80 रुपए प्रति किलो हुआ तो ऑटो किराया बढ़ा देंगे। ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अगले सप्ताह इस मुद्दे पर बैठक होगी। इधर, पेट्रोल से सीएनजी सस्ता होने की वजह से लोग सीएनजी कार खरीद रहे हैं। पुरानी गाड़ियों को सीएनजी में कंवर्ट करा रहे हैं। सीएनजी गाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना में तीन और सीएनजी स्टेशन चालू हुए हैं। परसा बाजार, बाइपास भूतनाथ और बाढ़ में एक सीएनजी स्टेशन खोला गया है।