राज्य में 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochaha By-Poll) के लिए मतदान पूर्ण कर लिए गए थें। जिसके बाद 16 अप्रैल यानी आजशनिवार को मतगणना शुरू कर दी गई। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। आरजेडी के अमर पासवान ने रिकॉर्ड मतों से सभी को पछाड़ते हुए लालटेन जला दिया है। राजद के उम्मीदवार अमर पासवान ने भारी मतों से बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45909 वोट तथा वीआईपी की पार्टी गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं। राजद के उम्मीदवार अमर पासवान के रिकॉर्ड मतों से जीत मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट कर के बोचहां की जनता को धन्यवाद दिया है।
बीजेपी पर निशाना साधा
आरजेडी को प्रचंड जीत मिलने के बाद पटना में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) द्वारा गरीब चेतना सम्मलेन आयोजित किया गया था। जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बोचहां उपचुनाव में हार पर बीजेपी पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बोचहां में प्रत्याशी उतारकर बीजेपी ने गलती की है।
एनडीए का प्रयोग सफल साबित नहीं हुआ
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बोचहां में एनडीए का प्रयोग सफल साबित नहीं हुआ वहीं जीतनराम मांझी ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने बेटे को विरासत सौंप दी है। मांझी ने अपने बेटे संतोष कुमार सुमन को HAM पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है। अब मांझी खुद को पार्टी में संरक्षक की भूमिका में रहने की बात की है। मांझी ने अध्यक्ष पद छोड़ने का कारण स्वास्थ्य का खराब होना बताया है। वहीं मांझी ने बिहार में प्राईवेट नौकरियों में आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में आरक्षण व्यवस्था लागू करने की जरुरत है। इसके लिए SC/ST वर्ग के लोगों को सचेत रहने को कहा।
राजद की जीत
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें 59.8% लोगों ने मतदान किया था। इनमें राजद के अमर कुमार पासवान, वीआईपी की गीता कुमारी, भाजपा की बेबी कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी तरूण चौधरी और एआईएमआईएम की रिंकी देवी सहित कई निर्दलीय चुनाव लड़े थें।