आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर शायर कुमार विश्वास के घर पंजाब पुलिस पहुंच गई। पंजाब पुलिस कार्रवाई के लिए बुधवार सुबह कवि और आप के बागी नेता डॉ. कुमार विश्वास के घर पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर पहुंची है। कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी खुद दी है। कुमार विश्वास ने कई तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी कि पंजाब पुलिस उनके घर पहुंच गई है। कुमार विश्वास के ऊपर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुमार विश्वास ने इस घटना के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी है और कहा है कि दिल्ली में बैठा आदमी, जिसे पंजाब की जनता की ताकत के साथ खेलने दिया जा रहा है एक दिन आपको और पंजाब को धोखा देगा।
केजरीवाल पर निशाना साधा
पंजाब पुलिस कार्रवाई के लिए बुधवार सुबह कवि और आप के बागी नेता डॉ. कुमार विश्वास के घर पहुंच गई है । इस पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम लिए बगैर उन्हें चेतावनी दी । कुमार विश्वास ने तस्वीरें शेयर कर सीएम मान को कहा कि दिल्ली में बैठे शख्स को पंजाब की सत्ता से न खेलने दें।
कुमार विश्वास के बयान पर हुआ था बवाल
बता दें कि पंजाब चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के बयान पर खूब बवाल हुआ था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर देश तोड़ने की बात करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस पर केजरीवाल से जवाब भी मांगा था। हालांकि, इसके जवाब में केजरीवाल ने खुद को प्यारा आतंकवादी बताया था। विश्वास पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा था कि मैं वह प्यारा आतंकवादी हूं जो बच्चों के लिए स्कूल और मरीजों के लिए अस्पताल बनाता है।
इसे भी पढ़ें :- योगी सरकार की घोषणा, बिना इजाजत कोई धार्मिक जुलूस नहीं