मामला दिल्ली का है। जहां जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद सभी अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिससे लेकर बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर से ओवैसी को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
कानून को धर्म से ना जोड़े
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि न्याय और कानून व्यवस्था पर अगर विश्वास है और शासन को अगर आप मानते है तो उसे धर्म से जोड़ कर नहीं देखा जाता। यह नहीं देखा जाता कि हिंदू पर कार्यवाही हो रही या मुसलमान पर। उन्होंने आगे कहा कि जिस समय आयुष्मान कार्ड मिलता है। उसमें तो कोई नहीं कहता कि यह मोदी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ है और अगर एमसीडी ने बुलडोजर चला कर करवाई की तो क्या गलत है।
ओवैसी पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कहा कानून अपना काम कर रही है और जो अवैध निर्माण है उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी ही। मैं तो यही कहूंगा कानून का अपना काम करने देना चाहिए और अवैध निर्माण हटाने के काम की तारीफ होनी चाहिए। साथ ही ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों को हर चीज में हिंदू और मुसलमान दिखता हैं क्योंकि यह लोग जिन्ना के डीएनए वाले लोग है।
Also Read: बीजेपी फायरबिग्रेड नेता बरसें, जिला परियोजना पदाधिकारी को तुरंत हटाने का दिया आदेश