बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के विमल इलायची के एक विज्ञापन में दिखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा। जिसके बाद अक्षय ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगी। लोगों के अनुसार इस विज्ञापन के जरिए अक्षय एक तंबाकू उत्पाद को बढ़ावा दे रहे है। वहीं ट्विटर पर अधिकतर लोगों ने कहा कि अक्षय कुमार को सभी फिटनेस के लिए जानते है। ऐसे में किसी गुटखा ब्रांड का समर्थन करना उनके लिए सही नहीं है।
प्रशंसकों से मिली माफी
वहीं खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों से इस मामले पर माफ़ी मांगते हुए कहा, “मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी चाहता हूं। बीते दिनों में आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैंने कभी तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। विमल इलायची के साथ जुड़ाव से मैं पूरी विनम्रता के साथ पीछे हटता हूं।”
अभिनेता को चाहिए फैंस का प्यार
साथ ही उन्होंने कहा कि “मैं किसी योग्य कारण के लिए इस विज्ञापन से मिले संपूर्ण शुल्क का दान कर दूंगा। ब्रांड इस विज्ञापन को अनुबंध की कानूनी अवधि पूरी होने तक तक प्रसारित कर सकता है लेकिन मैं वादा करता हूं की भविष्य में विज्ञापन का चुनाव करते वक्त अधिक सावधानी रखूंगा। मुझे केवल हमेशा आपका प्यार और आपकी शुभकामनाएं चाहिए।
Also Read: देशी और विदेशी नामों के संगम से बना प्रियंका और निक की बेटी का नाम, जाने मतलब