[Team insider] जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत युवती से छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ गया। स्कूटी से जा रही युवती को चौक पर खड़े एक युवक ने कुछ कमेंट किया। उसके बाद फिर क्या था युवती आगबबूला होकर स्कूटी से उत्तर युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। देखते-देखते स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। वहीं भीड़ बढ़ता गया और उस भीड़ में आक्रोशित युवती ने लड़के की जमकर पिटाई करती रही। पुलिस के हिरासत में लेने के बावजूद भी युवती मनचले युवक को जमकर पीटा।
विडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल
इसके बाद पुलिस जवानों ने बीच-बचाव कर युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई वही इस घटना के बाद पूरे बीच सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा था। युवती द्वारा मनचले युवक की पिटाई का वीडियो शहर के सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जहां युवती सिंघम के नाम का चर्चा बटोर रही है।