[Team Insider] त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधि काफी तेज हो चुकी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र बिक्री एवं नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिसके तहत विभिन्न पदों के लिए 92 लोगों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया है।
प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर उत्साह
इसी तरह विभिन्न पदों के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर उत्साह ही उत्साह नजर आ रहा है। हरेक दिन नामाकंन करने वाले और नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोहरदगा जिले के पेशरार और किसको प्रखंड में पहले चरण में पंचायत चुनाव होना है। इसके लिए प्रत्याशियों की ओर से पूरा जोर लगाया जा रहा है।
चुनाव के समय जिला प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रहेगा
इस बार चुनाव में पेशरार और किसको प्रखंड में कई नए नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन को चुनाव कराना भी एक बड़ी समस्या बनी हुई। जिस तरह से रामनवमी के दिन हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अभी भी ग्रामीण इलाकों में तनाव बना हुआ है । ऐसे में चुनाव की प्रक्रिया को कराना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है। इसको लेकर लोहरदगा की डीडीसी गरिमा सिंह ने कहा चुनाव के समय जिला प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रहेगा। किसी प्रकार की कोई हिंसा न करें। ये चुनाव आपके लिए ही हैं। इसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज
वही बुंडू अनुमंडल के बुंडू, तमाड़ सोनाहातु एवं राहे प्रखंडों में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। बुंडू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं तमाड़ में 26, सोनाहातु में 19 व राहे प्रखंड में 14 नामांकन दर्ज किए गए। इस प्रकार अबतक बुंडू में 12 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 17, तमाड़ में 27 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 47, सोनाहातु में 15 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 38 एवं राहे में 11 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया है।
वार्ड सदस्य के लिए कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज
इधर बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया शुक्रवार को बुंडू प्रखंड में कुल 28 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। बुंडू में शुक्रवार को वार्ड सदस्य के लिए कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। इस प्रकार बुंडू प्रखंड में 11 पंचायतों के लिए अब तक कुल 56 मुखिया प्रत्याशियों एवं 123 वार्डों के लिए कुल 95 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया है।