पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास, 10 सर्कुलर रोड में राजद द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान समेत अन्य सभी दल के नेता शामिल हुए। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वहीं तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव एवं राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में बैठे नजर आए।
चिराग का दिखा मजाकिया रूप
हालांकि इस इफ़्तार पार्टी में कोई सियासी मुद्दे नहीं उठें मगर चिराग पासवान अपनी शादी के सवालों से घिरे नजर आए। राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव सभी उनसे बार बार पूछ रहे थे कि आप शादी कब कर रहे है। जिसपर चिराग ने मज़ाकिया अंदाज में सीएम नीतीश से मदद मांगी । जिससे पर मुख्यमंत्री नीतीश के चेहरे भी खिलखिला गए । साथ ही चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया।
सियासी रिश्ते अजीब
देखा जाए तो सियासी रिश्ते भी काफी अजीब होते है। जहां हमेशा एक दूसरें पर आरोप प्रत्यारोप के बाण चलाने वाले नेता अब एक दूसरें के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। वहीं इस इफ्तार पार्टी के अवसर पर चिराग पासवान ने कहा कि इस घर में वह काफी अर्से के बाद आए है। यहां से उनकी अनेक यादें जुड़ी है। साथ ही सीएम से मुलाकात के सवाल पर चिराग ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार से हमारे राजनीतिक मतभेद जरुर है लेकिन व्यक्तिगत मतभेद कभी नहीं रहा। इस इफ़्तार पार्टी के बहाने सभी राजनीति दलों की एक शाम सजी। जिसमें सभी नेताओं के चेहरों पर दिखती हुई खुशी, बिहार की सियासत में फेरबदल होने का या कुछ नया होने का इशारा कर रही है।
Also Read: बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावना, सरकार बनाने का तेज प्रताप का दावा