जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद की रैली से पहले आज सुबह एक बम धमाका हुआ। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बम धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
ललियाना गांव में फूटा बम
यह बम धमाका जम्मू के बिश्वाह अंतर्गत ललियाना गांव में हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यहां से 8 किलोमीटर दूर है। धमाका इस जोरदार था कि जमीन में डेढ़ फुट गड्ढा हो गया। फिलहाल मौके पर सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बिश्वाह अंतर्गत ललियान गांव में खेत में बम विस्फोट की सूचा मिली थी। प्रारंभिक जांच में बिजली गिरने या उल्का पिंड का आदेश है। फिलहाल जांच चल रही है।
शुक्रवार को बड़े हमले की थी तैयारी
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी साजिश सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को आतंकियों ने एक हमला प्लान किया था। जिसे सीआईएसएफ जवानों की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गए थे। हालांकि सीआईएसएफ के एक अधिकारी भी शहीद हुए थे। यह मुठभेड़ जम्मू के सुंजवां में हुई थी। तब अधिकारियों ने बताया था कि आतंकी फिदायीन थे। आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे। इनसे दो एके-47 और ग्रेनेड बरामद हुए थे।