[Team Insider] झारखंड में लगातार अपराधिक घटनाये हो रही है। ताज़ा मामला लातेहार जिले के बालूमाथ के कुसमाही का है। जहा अज्ञात अपराधियों ने जेएमएम के नेता दिलशेर खान को गोली मार दी। गोली लगने से वो घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लेवी और रंगदारी का मामला
कुसमाही रेलवे साइडिंग में रविवार को बाइक पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जहां बाइक पर आए अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें जेएमएम नेता को भी गोली लगी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वही इस गोलीबारी घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि लेवी और रंगदारी को लेकर दिलशेर खान को गोली मारी गई। वही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।