पुलिस मुख्यालय के ट्रेनिंग डीआईजी सत्यनारायण कुमार के बॉडीगार्ड की पिस्टल एक नाबालिग ने चुरा ली। सरकारी पिस्टल चोरी चोरी होने से विभागीय पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। हैरान करने वाली बात है कि पिस्टल एक नाबालिग ने चुराई है। अपार्टमेंट के सीसीटीवी में नाबालिग पिस्टल चुराते हुए कैद हो गया।
बॉडीगार्ड के बेटे ने ही चुराई पिस्टल
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बॉडीगार्ड धर्मेंद्र की पिस्टल उसके नाबालिग बेटे ने ही चुनाई है। हालांकि शुरुआत में बाप-बेटे दोनों इससे इंकार करते रहे, मगर जब पदाधिकारियों ने सख्ती दिखाई तो बेटे ने स्वीकार कर लिया की उसने पिस्टल चुराई है। उसने बताया कि वह पिस्टल बेचकर पैसे चाहता था। पुलिस ने उक्त बच्चे को रिमांड होम भेज दिया है। बता दें ट्रेनिंग डीआईजी के बॉडीगार्ड धर्मेंद्र कुमार शास्त्रीनगर स्थित रामराज शांति विला रहते हैं। वह अपने कमरे में बेड पर तकिए के नीचे पिस्टल रखकर बाथरूम चले गए थे, तभी उनके बेटे ने पिस्टल चुरा ली थी।