कल 26 अप्रैल से सीबीएसइ10वीं और 12वीं की टर्म-2 शुरू होने वाली है। कल पहला दिन शेड्यूल के अनुसार दसवीं की पेंटिंग की परीक्षा है वहीं अगले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर है। बारहवीं 12वीं की टर्म-2 एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा है। सभी छात्रों को परीक्षा सेंटर पर 10 बजे एंट्री कर लेनी होगी। परीक्षा में देर होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
प्रधानाचार्य का एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर होना जरूरी
सीबीएसइ ने सपष्ट कह रखा है कि छात्रों को स्कूल ड्रेस में परीक्षा देने आना होगा। वही प्राईवेट कंडीडेट को हल्के रंग के कपड़े पहन कर आने होंगे। वही प्रधानाचार्य का एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर होना जरूरी है। कुल 18 परीक्षार्थी हीं एक कमरे में परीक्षा देंगे और प्रत्येक कमरे पर एक असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट होगा। वहीं स्कूलों द्वारा परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। सीबीएसइ के गाईडलाईन के अनुसार कोविड के सारे प्रोटोकॉल का पालन विशेष रूप से करना होगा। बता दें कि इस बार का परीक्षा का पैटर्न सब्जेक्टिव होने वाला है. पटना जोन में 700 सेंटरों पर परीक्षा होगी।