यूपी के सीतापुर जेल में बंद आज़म ख़ान से नेताओं की मुलाक़ात का सिलसिला लगातार जारी है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम जेल से आज़म खां से मुलाकात करके बाहर निकले। उन्होंने मीडिया से कहा कि आज़म खां का स्वास्थ्य ठीक नही है। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा कि सियासत में यह सब ठीक नही है। संतो का काम यह नही है।
समाजवादी पार्टी बीजेपी से लड़ने में सक्षम नहीं
उन्होंने आगे कहा कि आज़म ने मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझे खजूर खाने को दिया। मैंने उन्हें भगवत गीता भी दी। जिसे उन्होंने उसे स्वीकार किया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी से लड़ने में सक्षम नहीं है। समाजवादी के सबसे वरिष्ठ नेता आजम खान पर जुल्म हो रहा है और पार्टी खामोश है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आजम खान पर हो रहे अन्याय का असर आने वाले दिनों में सूबे में ही नहीं बल्कि देश की राजनीति पर भी देखने को मिलेगा।
राज्य में एक तरह से अघोषित आपातकाल
वहीं इसके पहले भी कल रविवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात से इनकार किए जाने के बाद सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आशंका जताई कि रामपुर के सांसद की जेल में हत्या हो सकती है। जेल प्रशासन ने मुझे आजम खान से मिलने की अनुमति नहीं दी और मुझे बताया गया कि वह अस्वस्थ हैं और सो रहे हैं। ऐसा लगता है कि राज्य एक तरह से अघोषित आपातकाल के तहत है। हमें आशंका है कि आजम खान को जेल में भी मारा जा सकता है।