राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पर मारपीट के लगाए गए आरोपों के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं राजद के युवा महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी के दिन तेजप्रताप यादव ने उन्हें कमरे में बंद कर उनपर हाथ उठाया। जिसके बाद तेजप्रताप ने खुद अपने खिलाफ षड्यंत्र के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी और एमएलसी सुनील सिंह के सलाहकार संजय यादव के ऊपर पूरा ठीकरा फोड़ दिया।
दानिश रिजवान है तेजप्रताप के साथ!
वहीं राजद पार्टी और लालू के परिवार में चल रहे आपसी तनाव के बारे में बताते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान ने तेज प्रताप यादव का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव को प्रताड़ित कर रहे है। साथ ही तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा की तेजस्वी बड़ी साजिश रच रहे है और धीरे धीरे तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर करने में लगे है। जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिल चुकी है।
तेजस्वी पर लगाए आरोप
दानिश रिजवान ने कहा कि अगर तेजस्वी अपने परिवार में इतना अत्याचार कर रहे हैं तो उनसे बिहार की जनता के भलाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है। साथ ही दानिश रिजवान ने कहा है कि लालू यादव को अपने बड़े बेटे को न्याय दिलाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिना किसी कारण तेजप्रताप को परेशान करने में लगे है।
वीआइपी पार्टी ने दिया बयान
वहीं वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने तेजप्रताप मामले पर बोलते हुए कहा कि “राजद एक बड़ी पार्टी है। जहां एक तरफ रामराज यादव, तेज प्रताप के बेडरूम में जाकर उनके साथ तस्वीर खिंचवा रहे। वहीं कुछ समय बाद वह तेजप्रताप पर आरोप लगाने लग गए कि तेजप्रताप ने उन्हें मारा। 18 मिनट में 500 गाली दी। यह काफी अजीब बात है। हालांकि यह राजद का अपना अंदरूनी मामला है। वह अपने आप इसे सुलझाएंगे। VIP पार्टी को इससे कोई मतलब नहीं है। जहां तक हमे पता है रामराज यादव ने कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह राजद का अपना मामला है। इसमें दूसरी पार्टियों को कूदने की कोई जरुरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Resign- तेजप्रताप राजद छोड़ेंगे, कहा- जल्द पिता से मिलूंगा