[Team Insider] राज्य में लगातार गर्मी का कहर जारी है । वही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है । बता दें कि रांची सहित पूरे झारखंड में लू का प्रकोप जारी है । फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है । वहीं मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि रांची का पारा 42 डिग्री पार कर सकता है।
3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
झारखंड के कई हिस्सों में फिलहाल 30 अप्रैल तक गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रांची समेत कई हिस्सों में लू चलने की भी संभावना है। बात करें गुरुवार की तो रांची, पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा ,पलामू ,चतरा, कोडरमा, गिरिडीह सहित अन्य जिले लू की चपेट में रहेंगे। वही 29 अप्रैल को भी इन इलाकों में लू प्रभावित रहेगा और 30 अप्रैल को भी मौसम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा ।
1 मई से मौसम में बदला
मौसम विभाग के अनुसार 1 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां राज्य के पूर्वी भाग में मेघ गर्जन और व्रजपात के साथ तेज हवा चलेगी और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। देवघर, दुमका , जामताड़ा , धनबाद ,साहिबगंज जिले में इसका असर देखने को मिलेगा।