आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो (केन्द्रीय खुफिया विभाग) ने बिहार, झारखंड समेत अन्य चार राज्यों को अलर्ट जारी किया है। नक्सली बिहार में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसके तहत यह अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलर्ट के बाद पुलिस प्रशासन आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है। आईबी के मुताबिक़ बिहार, झारखंड, ओडिसा एवं पश्चिम बंगाल में नक्सली कभी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पुलिस चौकसी बढ़ी
इसके लिए बिहार के सैट जिलों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। आईबी के सूत्रों के अनुसार उन चार राज्यों से भी संपर्क में हैं और एक दूसरे की इनपुट को साझा किया जा रहा है। वहीं बिहार में दस ऐसे जिलें हैं जो नक्सल प्रभावित माने जाते हैं। जिसमें गया, नवादा, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, जमुई, बांका, औरंगाबाद, मुंगेर और पश्चिमी चंपारण है।
अर्द्ध सैनिक बल तैनात
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने देश के 70 जिलों को नक्सल प्रभावित जिले घोषित किया है। इनमें से 25 ऐसे जिले हैं जिसे माओवादी प्रभाव वाला माना जाता है। वहीं इस 25 में से 8 जिला सिर्फ झारखंड में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों राज्यों की पुलिस प्रशासन आपस में इनपुट साझा कर के रणनीति बनाने में लगी हुई है। राज्य के पुलिस के साथ-साथ केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल को तैनात कर दिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : – एयरपोर्ट पर पकड़ी गई संदिग्ध युवती, सैंडिल में लगा था जीपीएस