[Team insider] कोयलांचल धनबाद में बिजली-पानी,गिरती विधि व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और रांची की मेयर आशा लकरा की अगुवाई में धनबाद नगर निगम कार्यालय का घेराव किया गया। मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह विधायक ढुल्लू महतो राज सिन्हा समेत तमाम दिग्गज भाजपाई मौजूद रहें।
अपरिपक्व लोगों के द्वारा चलाई जा रही है सरकार
मंच पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक ढुल्लू,रांची की मेयर आशा लकरा, राज सिन्हा पूर्व मेयर समेत तमाम भाजपाइयों ने हेमंत सरकार को जमकर कोसा एवं बताया कि यह सरकार महज कुछ दिनों की मेहमान है। वक्ताओं ने सरकार को खनन लीज समेत कई अन्य मामलों पर आड़े हाथों लेते हुए बताया कि अपरिपक्व लोगों के द्वारा सरकार चलाई जा रही है। मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही नही बल्कि उनके पिता शिबू सोरेन पर भी निशाना साधा और उनहे दिशोम गुरु कहे जाने पर सवाल खड़े किए हैं।