[Team insider] राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने गर्मी की तपिश को और बढ़ा दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। प्रक्रिया 11 बजे से शुरू हो गई। 43 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित की गई।
राजधानी के बुंडू, राहे, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड के कुल 7 जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए 44 प्रत्याशियों ने अपना आवेदन दाखिल किया था। जिसमें एक प्रत्याशी के द्वारा पिछले चुनाव में खर्च का ब्यौरा नहीं देने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार-प्रसार तेज कर दिया जाएगा। अपने चुनाव चिन्ह को दिखाकर वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयास 29 अप्रैल से ही प्रत्याशी शुरू कर देंगे।
जिला परिषद के लिए 5 और जिप सदस्य के लिए 12 सिंबल आवंटित
बुंडू प्रखंड जिला परिषद के लिए 5, राहे प्रखंड जिप सदस्य के लिए 12, सोनाहातू प्रखंड में जिप सदस्य के लिए एक सीट पर 4 और दूसरे पर 6, जबकि तमाड़ प्रखंड में तीन जिला परिषद सदस्यों के लिए 9, 3 और 4 प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किया गया। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने सभी पदों के लिए 24-24 चुनाव चिन्ह जारी किया है। ये चिह्न प्रत्याशियों को उनके नाम के हिंदी वर्णमाला के अनुसार आवंटित करने का प्रावधान है।