[Team Insider] राज्य में लगातार अपराधियों द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं ताजा मामला जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने महज 3 घंटे में अज्ञात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जुगसलाई पुलिस ने बागबेड़ा पुलिस के सहयोग से अज्ञात अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए अपहरण किए हुए चालक और सामान से लदे हुए ट्रेलर को बरामद किया । इस दौरान अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे । पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
क्या है पूरा मामला
देर रात सरायकेला जिले के चलियामा स्थित रुंगटा स्टील प्लांट से लगभग 25 लाख का छड़ लेकर चालक विजय पासवान हैदराबाद के लिए रवाना हुआ। जहां जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने चालक को धर दबोचा। जहां दो अपराधी अपहरण कर बाइक में बैठा कर चालक विजय पासवान को लेकर बागबेड़ा की तरफ भागे। वहीं तीसरा अपराधी ट्रेलर लेकर स्टेशन होते हुए हाता के तरफ निकल गया। घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस ने बागबेड़ा पुलिस के सहयोग से बागबेड़ा क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। जहां अपराधी चालक और बाइक को छोड़कर भाग निकले।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान
जुगसलाई पुलिस चालक को सही सलामत बरामद कर अपने साथ लेकर जीपीआरएस के माध्यम से ट्रेलर का पता लगाते हुए हाता मुख्य सड़क पहुंची। जहां पुलिस को देख अपराधी ट्रेलर छोड़ भाग निकला। पुलिस ने माल से लदे हुए ट्रेलर को भी बरामद कर लिया। वही जुगसलाई पुलिस तरुण कुमार ने बताया कि अपराधियों की बाइक और हुलिया से अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने कहा बहुत जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे।