[Team insider] चतरा के डीसी आवास के समीप स्थित बिजली विभाग के पावर हॉउस में भीषण आग लगी। आग की लपटों से माहौल धुंधला हो गया। अगलगी की सुचना पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार, बिजली विभाग के जेई मंटू शर्मा व अन्य अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर बुलाई गई फायर ब्रिगेड की टीम। आग पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास। अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं भीषण गर्मी से आग लगी की घटना हुई।
Bihar: जरूरत के मुताबिक़ स्पलाई नहीं, घंटों काटी जा रही बिजली
एनटीपीसी में कोयले की कमी के कारण बिहार में बिजली संकट गहराने लगा है। जहां पटना समेत राज्य के विभिन्न...