[Team insider] पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बोकारो पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के एडिशनल एसपी, गिरिडीह के एसपी और धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग के डीएसपी मौजूद रहे।
एक दूसरे को सहयोग करने की रणनीति पर चर्चा
बैठक में आगामी चुनाव के दौरान अपराधियों की धरपकड़ नशे के कारोबार को रोकने और चुनाव में एक दूसरे को सहयोग करने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे के जिले को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर सहयोग करने की बात कही गई है।
हथियार के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर हुई चर्चा
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोकारो जिले में पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में दूसरे राज्य से पुरुलिया जिला और दूसरे जिले से धनबाद गिरिडीह, हजारीबाग और रामगढ़ जिला का बॉर्डर बोकारो जिले से लगा हुआ है। ऐसे में अपराधियों की धरपकड़, शराब गांजा, हेरोइन की तस्करी को रोकने और हथियार के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर चर्चा की गई है। ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके।