[Team insider] धनबाद कोयलांचल के विभिन्न हिस्सों में नए सिरे से शराब दुकानों को खोला जा रहा है। पुरानी शराब की तमाम दुकानें बंद हो चुकी है। दुकान आवंटित करने एवं उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन के द्वारा स्थान चिन्हित की जा रही है। कुछ निजी कंपनियों को मैन पावर सप्लाई का जिम्मा दिया गया है।
असामाजिक तत्वों का बन जाएगा अड्डा
इसी क्रम में धनबाद के ज्ञान मुखर्जी रोड में एक विदेशी शराब की दुकान खोली जा रही है जिसका विरोध वहां अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने किया है। लोगों का कहना है कि यहां पर चिकित्सक और वकीलों का आवासीय परिसर है। साभ्रांत किस्म के लोग रहते हैं। कई कमर्शियल दुकानें हैं, जिसे महिलाएं संचालित करती हैं, महिला स्टाफ कार्य करती हैं। अगर यहां शराब की दुकानें खुलेंगी तो तमाम महिलाओं को परेशानी होगी और यह क्षेत्र असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाएगा। सुबह-शाम शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा, इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है।