[Team insider] मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंलगवार को हैदराबाद स्थित HCAH suvitas Rehabilitation centre पहुंचकर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी तथा अन्य परिजनों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने विधायक इंद्रजीत महतो के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन उनकी धर्मपत्नी को दिया। गौरतलब है कि पिछले 1 वर्ष से सिंदरी विधायक अस्वस्थ चल रहे हैं तथा उनका इलाज हैदराबाद के HCAH suvitas Rehabilitation centre में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सतत निगरानी में चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है।
मां के इलाज के लिए इन दिनों हैदराबाद में है
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के सांसद से भी मिलने हैदराबाद के एक अस्पताल में पहुंचे थे। वहां उन्होंने सांसद का कुशलक्षेम जाना और स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि हेमंत सोरेन अपनी मां के इलाज के लिए इन दिनों हैदराबाद में ही है।