लाउडस्पीकर पर जारी बवाल के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि ईद पर हनुमान चालिसा नहीं बजाएं, मगर चार मई से लाउडस्पीकर से आजान सुनाई दे तो खूब तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएं।
राज ठाकरे का पूरा ट्वीट
राज ठाकरे ने मंगलवार की रात 8:13 बजे ट्वीट किया- सभी को आवाह्न। मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल यानी 4 मई को यदि आप लाउडस्पीकरों से अजान बजाते हुए सुनते हैं तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं और लाउडस्पीकर की क्या तकलीफ होती है, उन्हें यह समझने दें। ठाकरे कहा कि हमें देश की कानून व्यवस्था बिगाड़नी नहीं है। देश में हम दंगे भी नहीं चाहते हैं, मगर आप धर्म के लिए जिद्दीपन नहीं छोड़ेंगे तो हम भी हमारी जिद्द नहीं छोड़ेंगे।
बाल ठाकरे के बयान को दिलाया याद
राज ठाकरे ने कहा-सीएम से अपील है कि वर्षों पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि सभी लाउडस्पीकरों को चुप कराने की जरूरत है। यह भी कहा था कि क्या आप इसे सुनने जा रहे हैं? या आप किस गैर धार्मिक शरद पवार का अनुसरण करने जा रहे हैं, जो आपको सत्ता में बनाए रखा है?