उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की देर शाम अपने पैतृक गांव पहुंचे। योगी का गांव पौड़ी गढ़वाल जिले का पंचूर है। यहां उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लिया। बता दें योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद आज अपने गांव पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संन्यास लेने के 28 साल बाद योगी अपने गांव में रात में रुकेंगे।
भैरव मंदिर में की पूजा
योगी आदित्यनाथ ने अपने गांव के भैरव मंदिर में भी पूजा की। मां से मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया-मां। अगले पोस्ट में बताया-आज मुझे यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्कूल के गुरुजन के दर्शन एवं उनका सम्मान करने का भी सौभाग्य मिला। इसके बाद योगी ने यमेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।