दावत-ए-इफ्तार पार्टी के बाद तेजस्वी और सीएम नीतीश की नजदीकियां बढ़ गई हैं। जिसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि सीएम नीतीश ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया था। इसी बीच आज कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा का बयान सामने आया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की छटपटाहट मुख्यमंत्री बनने की है। वह किसी भी तरह सीएम बनने के लिए हथकंडा अपना रहे हैं। तेजस्वी चाहते हैं कि कैसे भी हो वह सीएम की गद्दी हासिल कर लें।
भूरा बाल साफ़ करो
वहीं मंत्री ने लालू यादव और पूरे परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले कहते थे कि भूरा बाल साफ़ करो। अब तेजस्वी के लिए भूरा बाल माफ करो की स्थिति आ गई है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 साल के शासन को जनता देख चुकी है। पहले राजद के शासन में स्वर्ण जाति के लोग डर से अपने नाम में टाईटल लगाना छोड़ चुके थे। गौरतलब है कि कल भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच बिहार में परशुराम जयंती के बहाने शक्ति का प्रदर्शन कर रहा था। जिसका आयोजन पटना के बापू सभागार में भव्य तरीके से किया किया गया था।
भूमिहार-ब्राह्मण समाज को साथ देने की अपील
जहां भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए। जहां तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जम कर निशाना साधा और भूमिहार-ब्राह्मण समाज को साथ देने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा था कि हम A टू Z की पार्टी हैं आप हमारा साथ देंगे तो हम भी सम्मान देने में पीछे नहीं रहेंगे। हम और आप अगर मिल जाए तो कोई माई का लाल हमको नहीं हरा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कभी कोई बात हुई हो और भूल हुई हो तो उसे भूलकर एक हो जाएं। उन्होंने आगे कहा था कि यहां वोट की राजनीति के लिए नहीं आया हूं, केवल आप लोगों का विश्वास जीतने आया हूं, आप लोगों का साथ चाहिए।
यह भी पढ़ें : – तेजस्वी ने ठोंकी ताल, कोई माई का लाल हमें हरा नहीं सकता