कल भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच द्वारा बिहार में परशुराम जयंती के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया गया था। जिसका आयोजन पटना के बापू सभागार में भव्य तरीके से किया गया। जहां भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए थें। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जम कर निशाना साधा और भूमिहार-ब्राह्मण समाज को साथ देने की अपील की। बिहार की एनडीए सरकार को कोसते हुए कहा था कि 17 साल से बीजेपी और नीतीश साथ हैं पर आज भी बिहार गरीब है।
हम A टू Z की पार्टी
परशुराम जयंती के अवसर पर तेजस्वी यादव ने फिर से कहा की हम A टू Z की पार्टी हैं आप हमारा साथ देंगे तो हम भी सम्मान देने में पीछे नहीं रहेंगे। हम और आप अगर मिल जाए तो कोई माई का लाल हमको नहीं हरा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कभी कोई बात हुई हो तो उसे भूलकर एक हो जाएं। उन्होंने आगे कहा कि परशुराम जयंती में वोट की राजनीति के लिए नहीं आया हूं, केवल आप लोगों का विश्वास जीतने आया हूं, आप लोगों का साथ चाहिए।
पार्टियों का काम करने का अपना तरीका
इस बयान पर जदयू कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चलिए आखिरकार तेजस्वी यादव ने स्वीकार तो किया की वे अभी से पहले किसी के साथ खड़े नही थे। किसी के सहयोग के लिए आगे नहीं आए थे। अब उन्हें लगता है कि लोगों की बात सुनना चाहिए और लोगो की समस्या का हल करना चाहिए। ये अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों का काम करने का अपना तरीका है और हमारे जो नेता नीतीश कुमार हैं वह विकास कार्य करने में विश्वास रखते हैं। उन्हें बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है।
सही समय पर सही फैसला
नीतीश कुमार ने जो चुनाव के समय वादा किया था उन्होंने उसे पूरा किया है। नीतीश कुमार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए सभी घरों तक सरकारी लाभ पहुंचाने का काम किया है। मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशांत किशोर के नई पार्टी पर कहा कि अगर कोई राजनीति करना चाहता है तो कौन रोक सकता है। बिहार की जनता सही समय पर अपना सही फैसला लेगी और अपना नेता चुनेगी।
यह भी पढ़ें : – सीएम बनने की छटपटाहट, तेजस्वी अपना रहे हथकंडा