केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह आज दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर कोलकाता पहुंचे है। जहां अमित शाह सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में बीएसएफ की छह अत्याधुनिक फ्लोटिंग चौकियों और सुंदरवन क्षेत्र के लिए एक बोट एंबुलेंस का उद्घाटन करेंगे।
इन जगहों पर करेंगे शिलान्यास
बता दें कि शाह हरिदासपुर स्थित मैत्री म्यूजियम का भी शिलान्यास करने वाले है। दरअसल सुंदरवन के दुर्गम क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए फ्लोटिंग बार्डर आउट पोस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं बोट एंबुलेंस की पहल इन दुर्गम क्षेत्र में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए की जा रही है।
शुक्रवार की हो गई प्लानिंग
वहीं शाम 6 बजे अमित शाह सिलीगुड़ी में रेलवे संस्थान खेल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, शुक्रवार को गृह मंत्री कूचबिहार जिले में सुबह तक़रीबन साढ़े नौ बजे तीन बीघा जाने वाले है। जहां वह बीएसएफ जवानों के साथ बीओपी झलकाड़ी में बातचीत करेंगे। उसके बाद गृह मंत्री कोलकाता के होटल वेस्टिन में दोपहर 2 बजे पार्टी सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।