[Team Insider] राजधानी के रांची के लालपुर इलाके में जेवर दुकान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। वर्धमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स में तीन की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों के गहने लूटे लिये और चलते बने। दरअसल अपराधी ग्राहक बनकर आए और लूट की घटना को अंजाम दिया है।
जेवर दुकान में ग्राहक बनकर आए अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जेवर दुकान में ग्राहक बनकर आए और गहने दिखाने के बहाने वह काफी देर तक दुकान में बैठे रहे, इसी दौरान एक अपराधी ने पिस्टल निकाल लिया और जेवर दुकान के मालिक और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवर लूट लिए। लूटने के बाद अपराधी तेज गति से बाइक चलाते हुए मौके से फरार हो गए। कंगन ज्वेलर्स के मालिक का पास में ही कपड़े के भी दुकान है, अपराधी वहां से साड़ी भी लूट कर ले गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश
अपराधियों ने करीब 25 लाख के गहने लूटे हैं। हालांकि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। वहीं लूट की सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है। राजधानी में नाकेबंदी कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके।