बीपीएससी (BPSC) के तरफ से बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन भरे है, वह BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (BPSC CDPO Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते है। वहीं यह परीक्षा 21 जिलों में 15 मई 2022 को आयोजित होने वाली है।
परीक्षा का ऐसा होगा पैटर्न
बता दें कि अभियार्थी बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए अभियार्थीयों को यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 55 पदों को भरा जाने वाला है। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग CDPO की प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। साथ ही इस परीक्षा में 150 अंकों के लिए सामान्य ज्ञान के 150 प्रश्नों को हल करना होगा। बता दें कि परीक्षा में अभियार्थियों को केवल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
1: BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2: उसके बाद होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
3: फिर अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट करें
4: जिसके बाद अपका एडमिट कार्ड स्कीन पर दिखेगा
5: जिसे आप भविष्य के लिए प्रिंटआउट करा के रख लें