यूपीएससी (UPSC) ने सत्र 2023 के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। वहीं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए अधिसूचना के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। साथ ही इस परीक्षा के लिए 1 फरवरी, 2023 को अलग से अधिसूचना जारी होगी। जिसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक होगी। हालांकि यह परीक्षा की तिथियां परिस्थितियों के अनुसार बदली भी जा सकती है।
2023 का परीक्षा कैलेंडर

बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा, जो की पुरे पांच दिनों तक चलेगी। वहीं भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन 26 नवंबर से किया जाएगा। हालांकि यूपीएससी के आगामी परीक्षाओं के लिए 15 जनवरी, 19 फरवरी, 12 मार्च, 2 जुलाई, 20 अगस्त, 8 अक्तूबर, 17 दिसंबर जैसी तिथि के रिजर्व कर लिया गया है। अगर किसी परीक्षा को रद्द करने की जरुरत पड़ी तो वह रिजर्व तिथि को ही होगी। साथ ही अभियार्थी अधिक जानकारी के लिए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें।