प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी खत्म होते ही CAA लागू किया जाएगा। वहीं इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा सबसे पहले कोरोना महामारी से लड़ना है जरुरी बाकी चीजों में अभी समय है।
नीतीश ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल गए हुए है। जहां उन्होंने कोरोना महामारी के खात्मे के बाद सीएए लागू करने की घोषणा कर दी। इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कोरोना से निपटना पाना अधिक महत्वपूर्ण है। अगर सीएए के संबंध में कोई पॉलिसी की बात आएगी तो उसपर चर्चा होगी। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि केंद्र ने निर्णय लिया होगा लेकिन फिलहाल सबसे अहम बात है कोरोना महामारी को रोकना और जड़ से खत्म कर देना। हमलोगों की चिंता केवल कोरोना से लोगों की रक्षा कैसे करें, इसपर केंद्रित है। अगर कोई पॉलिसी की बात होगी तो उसको अलग से देखा जाएगा, फिलहाल हम बाकी चीजों को नहीं देख रहे है।
पुरे देश में कई सालों से छिड़ी है बहस
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून में बांग्लादेश, पाकिस्तान और पाकिस्तान अफगानिस्तान से आए हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी धर्मों के प्रवासियों के लिए नागरिकता प्राप्त कराने के नियम में संशोधन किया गया है। जिसे की पहले की तुलना में काफी आसान बनाया गया है। वहीं बीते कई सालों से पुरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के बयान पर सीएम का जवाब, किसी से सच छिपा नहीं