[Team insider] अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) धनबाद के कोल कारोबारियों के नौ ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ धनबाद के नौ ठिकानों में दबिश मारी हैं। जिसमे ऐटी देव प्रभा, डेको, संजय उद्योग, जिटीएस के कई ठिकानों शामिल है यहाँ छापेमारी सुबह 11 बजे से चल रही है। छापेमारी में बंगाल की गाड़ियों के साथ स्कूल बस शामिल है।
सभी कम्पनी कोयला के आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्टिंग का करती है
ED की टीम की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप है। सभी कम्पनी कोयला के आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्टिंग का करती है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई के सम्बन्ध में कोई अधिकारी कुछ भी बोल नहीं रहै है, फ़िलहाल छापेमारी जारी है। टीम कोयला कारोबारी के घरों में दबिश दी है, जिसमे AT देवप्रभा के निदेशक कुम्भनाथ सिंह के कुसुम बिहार स्थित आवास भी शामिल है।